उत्तराखंड

व्यवधान:प्रसिद्ध मॉर्डन स्कूल के बाहर वाहनों की कतार से शैक्षणिक गतिविधि मे हो रहा व्यवधान

ऋषिकेश। ऋषिनगरी का सबसे प्रसिद्ध और पुराने स्कूल मार्डन स्कूल मे इन दिनों बे वजह खड़े वाहन स्कूल की शैक्षिक गतिविधि मे व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन ने नगर आयुक्त एवं पुलिस से शिकायत की है।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया गया है कि कई दशकों से स्थित मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश शहर का सबसे पुराना अंग्रेजी माध्यम का कक्षा 12 तक का विद्यालय है। विद्यालय में प्रवेश के लिए दो प्रमुख द्वार है, जिसमें एक द्वार जीवनी माई मार्ग की ओर है और एक द्वार सदानंद मार्ग की ओर से है। दोनों द्वारो पर रात को अज्ञात ऑटों, कार एवं, टैक्सी खड़ी करके लोग चले जाते हैं। जिस कारण प्रातः काल विद्यालय खुलने के समय संपूर्ण आवागमन बाधित हो जाता है। इस बात की शिकायत अभिभावकों व अध्यापकों द्वारा प्रधानाचार्य से कई बार की जा चुकी है। लेकिन कई बार आग्रह करने के बावजूद भी टैक्सी. ऑटो चालक बात को अनसुना कर देते हैं। उन्होंने बताया है कि यह विदित है कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के आस-पास किसी भी प्रकार के कोई भी टैक्सी, ऑटो इत्यादि का खड़ा होना किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने नगर आयुक्त एवं पुलिस से कहा है कि जल्द से जल्द उक्त समस्या से निजात दिलाई जाय।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top