उत्तराखंड

आसमान से बरस रही आफत; यहां मलबे में दबे वाहन, 17 गांवों की आवाजाही भी ठप

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत आठ जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इस दौरान नदी-नालों से दूर रहने और सफर करने से परहेज करने की सलाह दी गई है। 30 जून के साथ ही एक और दो जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में बारिश से कुछ राहत मिलेगी।

मलबे में दबे वाहन

चमोली गोपेश्वर में बीती रात से हो रही सलाधार बारिश से आज सुबह करीब गोपेश्वर नगर में पार्किंग में खडे़ वाहनों के ऊपर मलबा आने से तीन कार मलबे में दब गए। नेग्वाड़ मोहल्ले में तीन वाहनों के पिछले हिस्से में मलबे में दब गए। पुलिस के गश्ती दल ने मलबा आने की सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिस पर लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, भारी बारिश से बिरही निजमुला मोटर मार्ग काली पहाड़ी के पास अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जिससे निजमुला घाटी के करीब 17 गांवों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top