उत्तराखंड

धामी बोले – उत्तराखंड पुलिस हमारी शान, शहीदों का बलिदान रहेगा अमर

देहरादून। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन्स, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिस जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

पुलिस कल्याण निधि का विस्तार और नई सुविधाएँ:
मुख्यमंत्री ने पुलिस कल्याण निधि के अंतर्गत वर्तमान ढाई करोड़ रुपये की धनराशि को आगामी वर्ष के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इसके साथ ही भवाली, नैनीताल, ढालमल्ला, काण्डा, बागेश्वर, नैनीडांडा, धुमाकोट, पौड़ी, घनसाली, टिहरी, सतपुली और पौड़ी में एसडीआरएफ के जवानों हेतु 5 नए बैरकों का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।

पुलिस विभाग में आधुनिकरण और संसाधन बढ़ोतरी:
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में पुलिस भवनों के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की है। वर्तमान में 688 आवासीय भवनों का निर्माण जारी है और 120 नए आवासों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके अलावा, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जवानों के बैरक, मैस और कार्यस्थलों का उन्नयन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

सेवा, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सुविधाएँ:
राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध किया है। इस वर्ष 356 अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया और 215 कर्मियों को विभिन्न पदक एवं सम्मान चिन्हों से अलंकृत किया गया। पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है और पीटीसी नरेंद्र नगर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। AI और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए कर्मियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और महिला हेल्प डेस्क:
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क के अंतर्गत QRT टीम का गठन किया गया है। इस वर्ष 162 नए पदों के साथ एसडीआरएफ की नई कंपनी की स्वीकृति दी गई है। पुलिस कर्मियों के वेतन, भत्ते, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अवकाश प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया है।

पुलिस की उपलब्धियाँ और नई चुनौतियाँ:
उत्तराखंड पुलिस ने इस वर्ष कांवड़ यात्रा में लगभग 4 करोड़ और चारधाम यात्रा में 50 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की। साइबर अपराध और नारकोटिक्स के मामलों में भी पुलिस ने अहम कार्य किया है। त्रिस्तरीय एंटी-नारकोटिक फोर्स ने 6199 से अधिक नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की और लगभग 275 करोड़ रुपये के नारकोटिक्स बरामद किए। साइबर फ्रॉड के मामलों में 63 करोड़ रुपये से अधिक पीड़ितों को लौटाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

मुख्यमंत्री का संदेश:
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस जवान हर परिस्थिति में अदम्य साहस का परिचय देते हैं। राज्य सरकार पुलिस बल को और अधिक सक्षम और संसाधनयुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शहीद जवानों की वीरता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उपस्थिति:
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top