उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। धामी कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में खासकर इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी समेत राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी और नमक देने के प्रस्ताव को पारित किया जा सकता है।

 

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि मई महीने की यह तीसरी कैबिनेट बैठक है। इस बार कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी-नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्पतालों में एक समान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव समेत तमाम अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top