उत्तराखंड

धाकड़ धामी का बड़ा फैसला: पेपर लीक मामले की होगी CBI जांच

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाल ही में आयोजित परीक्षा मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचकर यह घोषणा की।

सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और सरकार इसी संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनके सपनों और भविष्य की चिंता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी द्वारा की जा रही थी, लेकिन युवाओं की मांग पर सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी। उन्होंने कहा कि इस पर किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

सीएम धामी ने कहा कि आंदोलनरत युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीते चार साल में सरकार ने 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां की हैं, जिन पर कोई सवाल नहीं उठा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के विकसित भारत में उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top