उत्तराखंड

सौन्दर्यकरण योजना के ब्लू प्रिंट को सार्वजनिक करने की मांग

उत्तराखंड जन विकास मंच ऋषिकेश कारीडोर की योजना के ब्लू प्रिंट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मुखर हो गई है। इसके तहत मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अगुवाई मे एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला,जंहा उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर योजना के ब्लू प्रिंट को सार्वजनिक करने की मांग की है। मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि
ऋषिकेश के सौन्दर्यकरण के लिए कारीडोर की योजना प्रस्तावित है, लेकिन योजना का ब्लू प्रिन्ट सार्वजनिक न होने से व्यापारियों व अन्य स्टैक होल्डर्स में भ्रम व भय की स्थिति बनी हुयी है। प्रस्तावित कारीडोर पर एकतरफा कार्यवाही होने की स्थिति में उत्तराखण्ड जन विकास मंच इसका पुरजोर विरोध कर रहा है,ऐसे मे व्यपारियों व सम्बन्धित अधिकारियों के टकराव की स्थिति बन नी तय है। यह स्थिति न हो इसको लेकर तत्काल ब्लू प्रिंट सार्वजनिक किया जाय

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top