उत्तराखंड

मांग:उत्तराखण्ड के घोटाले पहुंचे दिल्ली के दरबार मे,अब बेडू की तारीफ़ के बाद,क्या घोटालों पर होगी कार्रवाई,,

दिल्ली। उत्तराखंड देवताओं की भूमि मे दानवों जैसी हरकत करके अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटालों एवं तमाम बरसाती सीजन मे जमीन से चींटी की तरह फूट फूट कर बाहर निकल रहे घोटालों की जांच CBI से कराने के लिए उपनेता सदन और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं देश के गृहमंत्री को पत्र लिखकर उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए एक पहल की है। हम किसी दल की न तो तारीफ़ कर रहे हैं न बुराई, जो हो रहा है वह लिख रहे हैं।

कापड़ी के भेजे गए पत्र मे लिखा गया है कि लगातार उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन आयोग की हर भर्तियों में गड़बड़ियां सामने आ रही है। भर्ती घोटालों के अपराधी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से पकड़े जा रहे हैं, जिसको लेकर लगातार कांग्रेस द्वारा सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा जा रहा है। जिसमें कांग्रेस द्वारा राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की गई है।

अवगत कराया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गृह सचिव एवं न्याय सचिव को देवभूमि के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग लगातार की जा रही है। जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा इस मांग को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसको लेकर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी से मांग की गई है कि सैकड़ों शहादतओं के बाद मिले राज्य के युवाओं के भविष्य से सरकार के लचीलेपन के कारण लगातार भर्ती घोटाला माफिया मेहनती युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से मांग की गई कि उत्तराखंड में सभी घोटालों की जांच CBI से कराकर उन प्रतिभागियों को जांच से बाहर रखा जाय जिन्होंने तमाम पेपर ईमानदारी और मेहनत से दिए हैं एवं उन घोटालेबाजों कार्रवाई हो जो दोषी हैं, फिर चाहे वह जो भी हों,अब देखना यह है कि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले देश के प्रधानमंत्री इस बाबत कोई ठोस निर्णय लेकर देव भूमि की साख पर बट्टा लगाने वालों के सबक सिखाने का काम करेंगे या नहीं। कापड़ी ने कहा कि सीबीआई से जांच होना आवश्यक है ताकि देवभूमि और देवभूमि के युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
83 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top