उत्तराखंड

देहरादूनः एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। पुलिस का खौफ नहीं रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दून में एक साथ तीन घरों में हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की है। घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोरखपुर बनियावाला की है। एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल का सख्त रुख: जौलीग्रांट एयरफील्ड सुरक्षा पर लिए बड़े निर्णय

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर से कीमती सोने के जेवरात और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि  गोरखपुर बनियावाला चौक स्थित एक घर पर बीना देवी, उनकी बेटी सीमा व दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव रहते हैं। शुक्रवार रात को वह सो रहे थे। अचानक देर रात साढ़े तीन बजे कुछ बदमाशों ने दरवाजे पर लगी जाली तोड़कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश

बताया जा रहा है कि बदमाश पहले उसी कमरे में घुसे जहां पर तीनों एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। बदमाशों ने हथियार निकाले और धमकी देनी शुरू कर दी कि यदि शोर मचाया तो वह उन्हें मार देंगे। घरवालों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं एसओजी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  दो लाख करोड़ की परियोजनाओं से बदल रही उत्तराखंड की तस्वीर—भाजपा

देहरादूनः एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

SGRRU Classified Ad
140 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top