उत्तराखंड

देहरादूनः गेस्ट हाउस में मिले शव का पुलिस ने किया हैरतअंगेज खुलासा, प्रेमी ने की थी हत्या…

देहरादून: राजधानी में आए दिन हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में दून पुलिस ने रीफैन बीबी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। रीफैन बीबी की दो महीने पुरानी सड़ी गली लाश देहरादून के एक पेइंग गेस्ट हाउस में मिली थी। रीफैन बीबी की हत्या करने वाले उसका पति बनी, बल्कि प्रेमी था। रीफैन बीबी की हत्या के बाद प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली थी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थाना राजपुर क्षेत्र में 14 अप्रैल को कपूर गेस्ट हाउस में किरायेदार रीफेन बीबी का डेढ़ महीने पुराना सड़ा गला शव मिला था । उस मामला का पुलिस ने शनिवार 16 अप्रैल को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजरुल लश्कर महिला का पति नहीं था, बल्कि उसका प्रेमी था। रीफेन बीबी की हत्या के बाद से ही उनका पति लगातार लापता चल रहा था । पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि अजरुल लश्कर , रिफैन बीबी का पति न होकर प्रेमी था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो सबसे होश उड़ गए। कमरे में महिला की करीब दो महीने पुरानी सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा के घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पुलिस ने कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि पांच महीने से रीफैन बीबी अपने पति अजरुल लश्कर के साथ यहां किराए के मकान में रह रही थी, लेकिन पिछले दो महीने दोनों गांव गए हुए थे। इसीलिए उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। दोनों ने उनका किराया भी नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका की हत्या कर आरोपी अपने गांव पश्चिम बंगाल जाने के बाद 3 फरवरी को आरोपी अजरुल लश्कर द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है । रिफन बीबी के पति का नाम राजीबुर शेख है और मृतका रिफेंन बीबी पश्चिम बंगाल की निवासी थी और दिल्ली में अपने घर में ब्यूटीपार्लर का काम करती थी ।

यह भी पढ़ें 👉  "धामी सरकार का कड़ा एक्शन : टिहरी में नाले किनारे 4 अवैध निर्माण सील"

 

 

SGRRU Classified Ad
77 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top