देहरादून: एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी की बुलडोज़र कार्रवाई
सेलाकुई क्षेत्र
डी.सी. बंसल, ग्राम चकराता रोड (रेशम बोर्ड): 20 बीघा अनधिकृत प्लॉटिंग ध्वस्त।
गुलशेर, शेरपुर: 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
सहसपुर क्षेत्र
मानवेंद्र पुंडीर, हिंदूवाला सभावाला (शिमला बाईपास रोड): 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
सलमान, खुशहालपुर (मेन चकराता रोड): 35×30 फीट का अवैध व्यावसायिक निर्माण सील।
हर्बर्टपुर क्षेत्र
राशिद, कल्याणपुर धर्मावाला चौक: 8 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
नरेंद्र चौहान, ग्राम आदूवाला (शिमला बाईपास रोड): अनधिकृत निर्माण सील।
राकेश अग्रवाल, धर्मावाला रोड: अवैध व्यावसायिक निर्माण सील।
प्रशासनिक सख़्ती
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। संबंधित थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, अभियंता और नाजिर ने मौके पर निगरानी की।
विपक्षियों को पहले ही कारण बताओ नोटिस दिया गया था, मंजूरी न मिलने पर बुलडोज़र चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
एमडीडीए का संदेश
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष BD तिवारी ने चेतावनी दी है कि आगे भी अनधिकृत निर्माण और अवैध प्लॉटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
