उत्तराखंड

तिवारी के नेतृत्व में देहरादून को मिली अनोखी सौगात,सिटी फॉरेस्ट पार्क ने जीता पर्यटकों का दिल:वीडियो

देहरादून। उद्घाटन के बाद से ही सहस्त्रधारा रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट पार्क स्थानीय निवासियों और सैलानियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है। बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों की भीड़ से गुलजार यह पार्क शहर को नई पहचान देने के साथ ही स्वच्छ, शांत और प्राकृतिक वातावरण का बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहा है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा विकसित यह पार्क आधुनिक हरित अवसंरचना और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा संगम है।

करीब 40.07 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस पार्क को एमडीडीए ने एक आधुनिक हरित विकास मॉडल के रूप में स्थापित किया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि लगभग 12.45 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित यह पार्क मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे पर्यावरण संरक्षण, शहरी स्वास्थ्य और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को शहर के शोर-शराबे से दूर एक प्राकृतिक वन जैसा अनुभव मिलता है, जो देहरादून जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए बेहद आवश्यक है।

पार्क की आकर्षक विशेषताएँ
सिटी फॉरेस्ट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए कई आधुनिक व प्राकृतिक आकर्षण विकसित किए गए हैं—

1.2 किमी वन-वॉक फिटनेस ट्रेल

3.5 मीटर चौड़ा प्राकृतिक परिधि मार्ग

आधुनिक साइकिल ट्रैक

प्राकृतिक ढलानों में निर्मित बच्चों की भूलभुलैया (ड्रम)

झूला पुल, ध्यान एवं योग स्थल

एक्यूपंक्चर ज़ोन

रंग-बिरंगी फूलों की क्यारियाँ

ओपन एयर थिएटर

आकर्षक ट्री हाउस व बांस गज़ेबो

स्केटिंग रिंक, पठन क्षेत्र, पेबल वॉक, कैफेटेरिया

जैव-विविधता को समर्पित वेटलैंड रिस्टोरेशन ज़ोन

सुविधाओं से प्रभावित पर्यटकों ने एमडीडीए की पहल की सराहना करते हुए कहा कि देहरादून को ऐसा प्राकृतिक, व्यवस्थित और आधुनिक पार्क मिलना एक बड़ी सौगात है, जो शहर की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top