उत्तराखंड

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हैली सेवा शुरू, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंड़ी…

Uttarakhand News: उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हैली सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। बताया जा रहा है कि  यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा। बताया जा रहा है कि देहरादून से अल्मोड़ा के लिए 7700 रुपए, देहरादून से पंतनगर के लिए 6339  रुपए, देहरादून से हल्द्वानी के लिए 6339 रुपए और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए 8083 रुपए किराया रखा गया है।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। ऐसे में राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले।

47 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top