Tech

पहाड़ पर आफत: टिहरी के मान्दरा गांव में भूस्खलन से बढ़ा खतरा,PWD मौके पर 

टिहरी गढ़वाल। पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन ने अब मान्दरा गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गांव के ऊपर और नीचे दोनों ओर से हो रहे भूस्खलन ने लोगों के घरों और जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे आवाजाही और आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता डी.सी. नौटियाल शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि प्रभावित स्थलों का आगणन तैयार कर आपदा मद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि राहत और सुरक्षात्मक कार्यों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

 

प्रमुख बिंदु

 

मान्दरा गांव में लगातार भूस्खलन से ग्रामीण दहशत में

 

छतियारा–खवाड़ा मोटर मार्ग बार-बार बाधित

 

लोनिवि अधिशासी अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

 

आपदा मद से कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया शुरू

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top