उत्तराखंड

साइबर: आईएएस अधिकारी के नाम पर साइबर ठगी, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से मांगे पैसे

देहरादून। साइबर ठगों हौसले इतने बुलंद है कि अब वह आईएएस अधिकारियों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है।

उत्तराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने फेसबुक पर उनकी फर्जी प्रोफाइल बनाकर न सिर्फ उनकी छवि का गलत इस्तेमाल किया, बल्कि लोगों से धोखाधड़ी के जरिए रुपये भी मांगे। इस मामले में विनोद कुमार सुमन की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

शिकायत में बताया गया है कि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल में उनके नाम, पदनाम और विभागीय विवरण का अवैध उपयोग किया गया। इस फर्जी प्रोफाइल से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गईं और एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई कि एक कथित सीआरपीएफ अधिकारी का तबादला हो गया है, जिसके चलते वह अपना घरेलू सामान – जैसे फर्नीचर, बेड, रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन – सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

इसके बाद प्रोफाइल से जुड़े लोगों से मोबाइल नंबर लेकर उन्हें व्हाट्सऐप और कॉल के जरिए संपर्क किया गया। इस प्रक्रिया में कई परिचितों को निशाना बनाकर रुपये मांगे गए। आईएएस अधिकारी ने इसे छवि धूमिल करने और धोखाधड़ी का गंभीर प्रयास बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से ऐसे फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top