इन्दिरेश अस्पताल के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 1880 मरीजों की जांच, नरेन्द्र नगर में उमड़ी भीड़
नरेन्द्र नगर। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा शनिवार, 29 नवम्बर 2025 को सोवन सिंह नेगी सामुदायिक भवन, नरेन्द्र नगर में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1880 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया और मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री (वन एवं तकनीकी विभाग), उत्तराखण्ड सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु उत्कृष्ट विज़न है। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा पहुँचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका नरेन्द्र नगर के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समय पर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में देर से पहचान से जोखिम बढ़ जाता है। उन्होंने ऐसे शिविरों को समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
शिविर में अस्पताल की कैंसर सर्जन डॉ. पल्लवी कौल ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, सावधानियों और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी कौल,
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. शीतल शर्मा,
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन,
आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या अग्रवाल,
फिजीशियन डॉ. यश अग्रवाल, डॉ. हिमांशु कुमार,
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ,
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अरुण मनहास,
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी यादव,
मनोचिकित्सक डॉ. अर्पिता नेगी,
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मीतुल गुप्ता,
सर्जन डॉ. सुखविन्दर सिंह,
दंत विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया प्रालियान,
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. रजनीश चौधरी, डॉ. अतीव सिंह,
त्वचा एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. चितम्बरा जोशी शामिल थे।
अस्पताल द्वारा निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच भी की गई।
शिविर के सफल आयोजन में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल नरेन्द्र नगर के प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
