उत्तराखंड

अपराधः उत्तराखंड में यहां हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़,चार लड़कियों सहित 8 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी- उत्तराखंड में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हल्द्वानी में हुआ है। यहां हल्द्वानी के लालडाट इलाके में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति को धर दबोचा। आरोपियों ने एक घर किराए में लिया था।  पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ असम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

पुलिस ने मौके से हल्द्वानी निवासी दो युवकों को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि एक महिला की इस पूरे सेक्स रैकेट का चला रही थी, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वहीं उसका पति भी पुलिस की गिरफ्त में है। पकड़े आरोपियों में एक असम के दंपति भी शामिल हैं. एक महिला ने पुलिस को बताया कि वो पैसों के लालच में फंसकर इनके पास हल्द्वानी आ गई थी। पकड़े गए आरोपी अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। ये लोग लंबे समय से इस तरह काम कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ
SGRRU Classified Ad
314 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top