ऋषिकेश। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां में अक्सर ही लोग खिंचे चले आते हैं। वहीं बात सिने जगत के स्टार्स की करें या फिर क्रिकेटर्स की तो देवभूमि सभी की पसंदीदा जगहों में से एक है। यही वजह है कि जीवन की भागदौड़ के बीच कुछ सुकून के पल बीताने के लिए इन दिनों मशहूर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव उत्तराखंड आए हुए हैं। सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं। उन्होंने यहां से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। भारतीय टीम के सितारे सूर्यकुमार यादव ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग स्थित एक फाइव स्टार होटल में अपनी पत्नी देवीशा के साथ ठहरे हुए हैं। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिन पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।
उधर, सूर्यकुमार यादव के आने की खबर जैसे ही उनके फैंस को मिली, लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए फाइव स्टार होटल के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे हैं। फैंस सूर्यकुमार यादव से मिलने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ऋषिकेश के अलावा मसूरी भी घूमने जाएंगे।


