टिहरी गढ़वाल में 31 जुलाई को पंचायत चुनाव की मतगणना प्रशासन तैयार, जनता की निगाहें नतीजों पर


टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दोनों चरणों का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। अब पूरे जिले की निगाहें 31 जुलाई पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद तय होगा कि गांव-गांव की सरकार की बागडोर किसके हाथों में जाएगी।
जिला प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि हर वोट की गिनती भरोसेमंद माहौल में हो।
कहां कितनी टेबलें लगेंगी?
जौनपुर (रा.इ.का. थत्यूड़): 16 टेबल
भिलंगना (विकासखण्ड मुख्यालय सभागार): 16 टेबल
देवप्रयाग (रा.इ.का. हिंडोलाखाल): 14 टेबल
थौलधार (विकासखण्ड कार्यालय): 14 टेबल
प्रतापनगर (रा.इ.का. प्रतापनगर): 14 टेबल
चम्बा (विकासखण्ड सभागार): 14 टेबल
नरेन्द्रनगर (फकोट): 01 हॉल और 02 लॉबी में 14 टेबल
जाखणीधार (विकासखण्ड मुख्यालय टिपरी): 12 टेबल
कीर्तिनगर (विकासखण्ड सभागार): 08 टेबल
प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि मतगणना के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें, ताकि लोकतंत्र का यह पर्व पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हो सके।





