देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून के इस मशहूर स्कूल की छह छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल में एक साथ छह छात्राओं के संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। छात्राओं को आईसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य महकमा भी सकते में आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ब्राइटलैंड स्कूल और दून स्कूल के बाद अब वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल में कोरोना संक्रमित छात्राएं मिली है। स्कूल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। स्कूूल को सैनिटाइज करा दिया गया है।
बता दें कि कोरोना के कारण स्कूली छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल व आसपास के इलाकों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने की भी स्वास्थ्य विभाग तैयारी में है। गौरतलब है कि राजधानी के किसी स्कूल में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक ही स्कूल में छह छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैरान है।
