उत्तराखंड

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित…

ऋषिकेशः भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज ऋषिकेश विधानसभा के काग्रेस जनों ने नगर निगम स्थित राजीव गांधी पार्क में राजीव गांधी की मूर्ति पर सफ़ाई कर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी जी ने भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव रखकर 21वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पी, आधुनिक सोच व दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया । राजीव गांधी जी एक ऐसे कर्मयोगी रहे हैं, जिनकी जीवन यात्रा में मानवता, सहजता, सरलता, निष्छलता के कई मुकाम रहे हैं। राष्ट्रहित उनके चिंतन के केन्द्र में था। सर्वधर्म सद्भाव उनके मानस में रचा-बसा था।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय था। नियति ने समय के कैनवास पर उन्हें बहुत कम समय बख्शा, लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने इतिहास के कैनवास पर अपनी अनूठी और अमिट छाप छोड़ी। परन्तु आज विपक्ष द्वेश की भावना से ग्रसित होकर अनर्गल बयानबाज़ी कर उनकी छवि को ख़राब करने का कार्य कर रहा है साथ ही उनके व कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित किये गये ऐतिहासिक स्थलों का भी नाम बदलकर इतिहास को झूठ के रूप में परोसने का प्रयास कर रहे हैं जोकि शर्मनाक है ।ये देश राजीव गांधी जी के किये कार्यों को कभी नहीं भुला सकता । प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा व महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि राजीव गांधी जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उनमें सादगी और दृढ़ता के आदर्श का समावेश था। बेहद शांत और गंभीर प्रवृत्ति के राजीव गांधी जी का संपूर्ण जीवन सत्यम्, शिवम, सुंदरम् का मूर्तिमान रूप था। आज मोबाइल क्रांति पंचायती राज सहित अनेक ऐसे कार्य जोकि देश के लिये मील का पत्थर साबित हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

कार्यक्रम में अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, मदन नागपाल, सतीश शर्मा, पार्षद राकेश मिया, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पूर्व पार्षद मधु मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह, प्रदेश सचिव विजय पाल रावत, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, धर्मेंद्र गुलियाल, मदन कुमार शर्मा, जतिन जाटव, सुमित त्यागी, रामकुमार भतालिये, अशोक शर्मा, जयपाल सिंह बिट्टू, गौरव यादव, दीपक भारद्वाज, अशोक शर्मा, प्रवीण जाटव, ब्रिज बहुगुणा, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, हरिओम, राजू मारवाह, सावित्री देवी, सूरज विश्नोई, जगजीत सिंह, कार्तिक, आशीष आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top