उत्तराखंड

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला का बड़ा बयान, बोले- मुझे अंदेशा है कि अब मेरे परिवार पर भी कोई अनावश्यक कार्य करवा सकते हैं मंत्री

ऋषिकेश: कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि मेरे द्वारा लगातार ऋषिकेश क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा अग्रणी रहकर उठाने का काम किया और जब मैंने अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और विधानसभा बैकडोर भर्ती के मामले को उठाया तो मेरे तो मेरे ऊपर मुक़दमों के साथ साथ मेरे व्यापार पर भी चोट
पहुँचाई गई फिर भी मैं जनता की आवाज़ को उठाता रहा और जब एक बार फिर डिवाइडर और नई बनी सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर गुणवत्ता के जाँच की माँग की तो फिर मुझ पर मुक़दमा करवाया गया और मुझे अंदेशा है कि मेरी आवाज़ को दबाने के लिये सत्ता की हनक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अब मेरे परिवार पर भी कोई अनावश्यक कार्यवाही करवा सकते हैं परन्तु मैं हमेशा जनता की आवाज़ बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का काम करता रहूँगा ।
रमोला ने कहा कि ऋषिकेश की जनता को अपने शहर के लिए जाग्रत होना चाहिये और सरकार के द्वारा किया जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नज़र रखनी चाहिये और ग़लत कार्य का विरोध करना चाहिये ।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top