उत्तराखंड

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने किये चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन,जनसंपर्क हुआ तेज

ऋषिकेश। कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड संख्या 23 स्थित सर्वहारा नगर में पार्षद प्रत्याशी वीरपाल के कार्यालय का उद्घाटन किया और क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद, जाटव ने वार्ड संख्या 15 में पार्षद प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी के विकासात्मक एजेंडे और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी जनता के विश्वास को मजबूत करेगी।

कहा, कि “हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा, सुरक्षित और सुविधाओं से लैस बनाना है। हम वादा करते हैं कि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।”

उन्होंने जनता से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की और कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। हम चाहते हैं कि ऋषिकेश के हर नागरिक को बेहतर जीवन की सुविधा मिले और इसके लिए हमें आपकी मदद की आवश्यकता है।”

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top