उत्तराखंड

सीएम धामी के विरोध में उतरी कांग्रेस, कहा- सरकार खुद करवा रही अपनी तारीफ

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी दौरे पर हैं। यहां सीएम धामी भाजयुमो की  ‘युवा आभार रैली’ को संबोधित करेंगे। उधर यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध किया। सीएम के विरोध में यूथ कांग्रेसियों का तिकोनिया में पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में जमा हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस बुद्ध पार्क में ही रोकने लगी। जिस वजह से धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। कार्यकर्ता पार्क से बाहर निकल पुलिस की बस पर भी चढ़ गए। जिन्हें पकड़ने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी के रामलीला मैदान में सीएम की आभार रैली है। नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से रैली का आयोजन किया गया है। दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच से सरकार बच रही है। नकल विरोधी कानून में तमाम खामियां है। सरकार खुद अपनी तारीफ करवाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top