उत्तराखंड

SGRRU में विश्व फार्मासिस्ट दिवस- ज्ञान, सेवा और संकल्प का संगम

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और गरिमामयी माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल, देहरादून के रजिस्ट्रार के.एस. फर्सवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण में संकाय अध्यक्ष प्रो. दिव्या जुयाल ने फार्मेसी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया।

मुख्य अतिथि के.एस. फर्सवान ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था के एक मजबूत स्तंभ हैं। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, जनकल्याण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में उनकी अहम भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों से समर्पण, नैतिकता और उच्च गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

कार्यक्रम में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top