उत्तराखंड

रजत जयंती वर्ष में पेंशनर्स संगठन की सराहनीय पहल, 63 मेधावी छात्राओं को मिलेगा सम्मान

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड की ऋषिकेश शाखा की कार्यकारिणी द्वारा अपने रजत जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत एक और गौरवपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे व्यापार सभा भवन, देहरादून मार्ग, ऋषिकेश में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें

महिला सशक्तिकरण एवं बेटी पढ़ाओ–बेटी बचाओ अभियान से प्रेरित इस आयोजन के अंतर्गत नगर के विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 की 63 निर्धन एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इन छात्राओं ने कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सम्मान के साथ-साथ उन्हें शिक्षा में उपयोगी सामग्री भी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग

सम्मानित की जाने वाली छात्राएं निम्न विद्यालयों से हैं—
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश – 33 छात्राएं
हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज – 16 छात्राएं
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज / पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज – 14 छात्राएं
(कुल – 63 छात्राएं)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष, महिला आयोग उत्तराखण्ड तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  कुसुमलता शाह, उपकोषाधिकारी, ऋषिकेश के उपस्थित रहने का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
आयोजकों ने नगर के गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top