उत्तराखंड

ब्रेकिंग: मुनिकीरेती में आ रहे कैलाश खेर, शानदार प्रस्तुति सुनने आइए यंहा

ऋषिकेश: चलिए ऋषियक्ष संगीत समारोह में…जी हाँ तीर्थ नगरी एक और शानदार अंतराष्ट्रीय इवेंट का गवाह बनने जा रही है। इस बार संगीत के सुर गूजेंगे गंगा तीरे. एंट्री निशुल्क है।  कोई भी आ सकता है और संगीत का आनंद ले सकता है. 14 और 15 मई को मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान और परमार्थ में इस बार ऋषिकेश संगीत समारोह आयोजित होने जा रहा है।  यह दो शिफ्ट में होगा सुबह और शाम । सुबह परमार्थ आश्रम में और शाम को पूर्णानंद ग्राउंड में।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी की मिसाल — मरीज का पैर बचा, मिली नई ज़िंदगी

समारोह के बारे में गंगा रिसोर्ट में प्रेस वार्ता की गयी जिसमें बताया गया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह समारोह आयोजित हो रहा है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार इसको आयोजित कर रहा है। जिसे संगीत नाटक अकादमी, उत्तराखंड पर्यटन और बाबा कुटानी हैंडपैन के साथ संयुक्त रूप से यह आयोजित हो रहा है। दो दिन के इस समारोह में संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे मौजूद। संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14 एवं 15 मई को ऋषिकेश संगीत समारोह 2022 का आयोजन किया जाएगा।  इसे संगीत नाटक अकादमी, उत्तराखंड पर्यटन और कुटानी हैंडपैन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — तीन संपत्तियां कुर्क, बड़े बकायदारों पर प्रशासन का शिकंजा

आकर्षण का केंद्र रहेंगे-
प्रसिद्द नाम हैं जो आ रहे हैं और परफॉर्म करेंगे कैलाश खेर, बाबा कुटानी (सुमित सिंह कुटानी हैंडपैन के साथ) रूद्र वीणा वादक बहाउद्दीन डागर, इंडियन जैम प्रोजेक्ट, सूर्य गायत्री सहित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति के कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान वर्कशॉप भी आयोजित होंगी इसलिए संगीत के बारे में काफी बेसिक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी की सख्त हिदायत — “नियोजन के विपरीत निर्माण बर्दाश्त नहीं, देहरादून को बनाएंगे मॉडल सिटी”
SGRRU Classified Ad
105 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top