उत्तराखंड

CM पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए पहुंचे अहमदाबाद

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया गया। अहमदाबाद के कर्णावती एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रवासी लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।

Uttarakhand News:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। वहां कर्णावती एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रवासी लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेश के साथ देश के कई हिस्सों में भी जा रहे हैं। वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे हैं और वहां उत्तराखंड में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट दिसंबर में होने जा रहा है, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट ने रोड शो और निवेशकों के साथ बैठक करके इस समिट के लिए निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप, उत्तराखंड सरकार को हजारों करोड़ रुपये के एमओयू के बारे में सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री लगातार इस मार्ग पर हैं कि उत्तराखंड में और अधिक निवेश किया जाए, जिससे यहां पर पलायन समस्या का समाधान हो सके और यहां के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। उसके लिए वह विदेश के साथ भारत के कई राज्यों में यात्रा कर रहे हैं।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top