उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया कोटद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तराखंड में बारिश का ताडंव जारी है। कोटद्वार में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है। जनजीवन अस्त व्यस्त है। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी भी मौजूद रहीं। सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों में बाधित हुए सड़क कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए तो वहीं लोगों को जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

एप्रोच मार्ग भूस्खलन के कारण बंद

कोटद्वार के गाड़ीघाटी में कुंभीचौड से रतनपुर को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद हो गया है। सीएम ने मालन नदी पर हल्दूखात, किशनपुर, सिगड्डी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कनेक्टिविटी को बहाल करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को युद्ध स्तर ठीक किया जाए और विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

सीएम धामी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

सीएम धामी ने कहा जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी को दुरुस्त किया जाए तथा वहां पर आवश्यकता के अनुसार फॉगिंग, चूना छिड़काव कराने को सुनिश्चित किया जाए। सीएम ने कहा, विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षति का व्यापक रूप से आकलन करने के भी निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि राज्य में मानसूनी बरसात से जो चीजें अस्त व्यस्त हुई है उनको सामान्य किया जाए, इसके साथ ही जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं उनको प्राथमिक रूप से उनकी आवश्यकता के अनुरूप त्वरित सहायता और राहत प्रदान की जाए, इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का त्वरित आकलन करते हुए इसके त्वरित सुधारीकरण के कदम उठाए जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण कर रही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया गया है और शीघ्रता से सामान्य स्थिति बहाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top