उत्तराखंड

CM धामी ने की स्नेहा राणा से बात, ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि का किया ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की बेटी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेहा राणा से दूरभाष पर बातचीत की।

उन्होंने स्नेहा राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई दी और वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत को विजय दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

राज्य की इस गौरवशाली उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने स्नेहा राणा को ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा —

“स्नेहा राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।
उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है।
राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

यह कदम न केवल स्नेहा राणा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सम्मान है, बल्कि उत्तराखंड के उभरते खेल प्रतिभाओं के लिए भी एक मजबूत प्रेरणा है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top