धराली आपदा के जख्मों पर मरहम बने सीएम धामी, अस्पताल पहुंच घायलों से की मुलाकात


उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचे और धराली आपदा में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने भर्ती सभी आपदा प्रभावितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और उन्हें समुचित व तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी मरीजों को हर आवश्यक सुविधा समय पर मिले।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल स्टाफ और प्रशासन को सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।


