उत्तराखंड

Action:DG सूचना की रिपोर्ट पर CM धामी सख़्त, राजधानी में फर्जी पत्रकारिता के खेल की बड़ी जांच शुरू!

देहरादून। उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी में पत्रकारिता के पवित्र पेशे को बदनाम करने वालों पर अब कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। आरोप है कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में अपने निजी धंधे चला रहे हैं और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर कृत्यों में लिप्त हैं। यह समस्या केवल राजधानी तक सीमित नहीं, बल्कि जिलों तक फैल चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में छात्र परिषद 2025-26 का भव्य शपथ ग्रहण, युवा नेतृत्व ने संभाली कमान

इस गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के बाद सूचना विभाग ने संज्ञान लिया है। विभाग ने देहरादून जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत शिकायती पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने को कहा है।

मामला देहरादून निवासी तथाकथित पत्रकार विकास गर्ग से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि विकास गर्ग संगठित अपराधों से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ देहरादून में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही, उस पर विभाग को गलत और भ्रामक दस्तावेज सौंपकर  गुमराह करने का आरोप भी लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, श्यामपुर में नया थाना क्षेत्र की मांग प्रमुख

इस संबंध में प्रदेश के राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए महानिदेशक सूचना वंशीधर ने कार्रवाई आगे बढ़ाई है। मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट रूप से सूचना विभाग को पूरे मामले की कठोरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top