उत्तराखंड

जगतगुरु आश्रम पहुंचे CM धामी, गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम का लिया आशिर्वाद

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 और ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस को लेकर तमाम जानकारी दी।

40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी तक निवेश के संबंध में हमने निवेशक समूह और उद्योग समूह से मिलकर संवाद किया है। जिसके बाद 40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और बहुत सारे प्रस्ताव लगातार प्राप्त हो रहे हैं। हम भी देख रहे हैं कि कौन से प्रस्ताव राज्य की दृष्टि से ठीक रहेंगे, जिससे हमारे यहां निवेश और उद्योग दोनों ही बढ़ें।

यूसीसी का कार्य लगभग पूरा

उन्होंने कहा कि आकलन करने के बाद हमें उम्मीद है कि एक बड़ा निवेश उत्तराखंड के अंदर इस बार आएगा और, जो हमारा निवेश सम्मेलन होगा, उस सम्मेलन से पहले एक बड़ी राशि निवेश के रूप में हमें ग्राउंड पर पहले ही प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि यूसीसी का कार्य लगभग पूरा हो गया है और संकलन भी कंप्लीट हो गया है. हमें जब ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा, तो हम उसके लिए जो कार्रवाई और प्रावधान है, उन सभी को करते हुए उसे लागू करेंगे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top