उत्तराखंड

चमोली में बादल फटा: नंदानगर में तबाही, 10 लोग लापता

ब्यूरो रिपोर्ट, चमोली।
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में मंगलवार की रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कुंतरी और धुर्मा गांव में मलबा घुसने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। तहसील घाट नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी लगा फाली में 6, सरपाणी में 2 और धुर्मा गांव में 2 लोग लापता होने की पुष्टि हुई है। लापता लोगों में कुंवर सिंह (42), कांता देवी (38), विकास (10), विशाल (10), नरेन्द्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), भागा देवी (65), देवेश्वरी देवी (65), गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित परिवारों की कुशलता की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही अतिवृष्टि से आपदा का खतरा बना हुआ है, वहीं ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top