मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ
टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर मेले का उद्घाटन किया और विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं और स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मां कुंजापुरी की कृपा दृष्टि उत्तराखंड पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जो क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को गति प्रदान कर रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का कार्य निरंतर जारी है, और राज्य सरकार उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने पलायन रोकने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कहा कि उत्तराखंड मे हाउस ऑफ हिमालय, होमस्टे, फिल्म नीति और एप्पल मिशन जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। राज्य ने समान नागरिक संहिता लागू कर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और नरेन्द्र नगर विधायक सुबोध उनियाल ने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की, जिनमें सामुदायिक भवन, सड़क, पार्किंग, अस्पताल उपकरण व धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में आईटीबीपी बैंड की मधुर धुन, पारंपरिक नृत्य, विद्यार्थियों की झांकियां और जनजागरूकता रैली ने लोगों का मन मोह लिया।

