उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: तीर्थयात्रियों को नहीं करना पड़ेगा नेटवर्क की दिक्कतों का सामना, चारों धाम होंगे वाईफाई सुविधा से लैस

चारधाम यात्रा के दौरान इस बार तीर्थयात्रियों को नेटवर्क की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वाईफाई की सुविधा देने जा रही है। इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए सरकार ने वाईफाई जोन बनाने की तैयारी की है। जिससे सर्वर पर अधिक भार होने की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा। इसके साथ ही यात्री आसानी से चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

दरअसल, चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते। किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं। कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है। इस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

सूचना प्रौद्योगिकी एवं विकास एजेंसी(आईटीडीए) की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने इसका प्रस्ताव निजी कंपनियों से मांगा है। कंपनी को धामों तक लीज लाइन पहुंचानी होगी और वाईफाई जोन बनाने होंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नौ जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी थी

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top