उत्तराखंड

चमोली: दो पर्यटकों के लिए मुसीबत बना गूगल मैप, धोली नदी के किनारे पर फंसाया, फिर ऐसे बाल-बाल बची जान

चमोली में बुधवार को विष्णुप्रयाग में धोली नदी के पार दिल्ली के दो पर्यटक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर की बताई जा रही है। दिल्ली निवासी दीपिका और अमित उत्तराखंड घूमने आए थे। वे नृसिंह मंदिर से पैदल विष्णुप्रयाग जा रहे थे। लेकिन यहां पर 2021 की आपदा में पुल टूट गया था। इसलिए वे शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

 

बताया जा रहा है कि वे गुगूल मैप के सहारे चल रहे थे। इस दौरान वे चट्टान पर फिसल कर धोली नदी के पास गिर गए। महिला भी फिसलकर नदी के किनारे जा पहुंची। पर्यटक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार नहीं कर पाए। काफी देर तक फंसे होने के बाद उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और दोनों को सुरक्षित निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top