देहरादूनः सहज योग की संस्थापिका परम पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी के जन्म शताब्दीवर्ष समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में माता जी के जन्मस्थान छिंदवाड़ा ( मध्य प्रदेश ) से प्रारम्भ हुए ” सहज चैतन्य रथ ” उत्तराखंड पहुँचा है। इस रथ के द्वारा राज्य में सहजयोग के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। जो देहरादून के बाद गढ़वाल में सहजयोग के लिए लोगों को जागरूक करेगा। सहज चैतन्य रथ 26 मई को देहरादून पहुंचेगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट के राज्य समन्वयक सतीश सिंघल और डा. रोमिल भटकोटी ने सहज चैतन्य रथ यात्रा की जानकारी दी। बताया कि यह यात्रा माता निर्मला देवी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही है।
सहज चैतन्य रथ ने हिमाचल राज्य से एक माह का सफर पूरा करने के बाद आज शाम पोंटा साहिब से उत्तराखंड राज्य में प्रवेश किया , जिसका स्वागत सहजयोग केंद्र विकासनगर के द्वारा दिव्य व भव्य तरीके से किया गया । इस कार्यक्रम में देहरादून व आसपास के केंद्रों से बड़ी संख्या में सहज योगी उपस्थित रहे । 25 मई को विकासनगर क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण किया जाएगा एवं 26 मई को शाम के समय ” सहज चैतन्य रथ ” देहरादून के लिए प्रस्थान करेगा। जिसकी अगवानी स्वयं देहरादून सहजयोग केंद्र के द्वारा की जाएगी । 26 मई से 30 मई 2022 तक यह चैतन्य रथ , देहरादून केंद्र में रहकर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा एवं सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेगा ।
बताया जा रहा है कि श्री चैतन्य रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। 27 मई को ये रथ सेलाकुई , भाऊवाला , सुद्धोवाला में जाएगा। 28 मई को प्रेमनगर , श्यामपुर , ठाकुरपुर , लक्ष्मीपुर , बनियावाला आदि ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जाएगा | दिनांक 29 मई 2022 शहरी क्षेत्र किशन नगर , कौलागढ़ , इंदिरा नगर कॉलोनी , जी एम एस रोड स्थित द्रोण पूरी , क्लीमेंटटाउन आदि और दिनांक 30 मई 2022 जाखन , कंडोली , नेहरुग्राम , मोहिनी रोड , नेहरू कॉलोनी तथा नवादा में रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।


