उत्तराखंड

बड़ी खबर : सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी बस, बाल-बाल बचे यात्री

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी में शुक्रवार शाम को सैंज रैला सड़क मार्ग पर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई। अगर बस पहाड़ी पर नहीं (HRTC bus Hangs from the Mountain) लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा। हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है। जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

जानकारी के अनुसार शाम के समय सैंज से रैला की ओर निगम की बस रवाना हुई। बस थोड़ी ऊपर पहाड़ी पर पहुंची, तो अचानक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो गया और बस पैरापिट को तोड़ते हुए, खाई की ओर लटक (HRTC bus accident in kullu) गई। पहाड़ी के किनारे पर अगर बस न रुकती, तो बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंज से भी काफी लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़कियों व शीशों को तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

वहीं, बस के चालक की तबीयत भी काफी खराब हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में डालकर सैंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। फिलहाल बस कैसे अनियंत्रित हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top