Uncategorized

JOBS: इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन,,

डेस्क: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती (ESIC Recruitment 2022) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 491 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि ये भर्ती ESIC PGIMSR और ESIC मेडिकल कॉलेजों के लिए की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

ब्रॉड स्पेशलिस्ट के उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि उनके पास एमडी या एमएस या डीएनबी डिप्लोमा और अध्यापन में तीन साल का अनुभव हो। साथ ही डेंटिस्ट्री के लिए आवश्यक है कि एमडीएस या अध्यापन में तीन साल का अनुभव हो। नॉन मेडिकल के लिए आवश्यक है कि संबंधित विषय में मास्टर डिग्री व डॉक्टरेट डिग्री हो। इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

नीचे दिए गए डिपार्टमेंट में होगी भर्ती

एनाटॉमी, एनेस्थिसियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, मनोचिकित्सक, रेडियोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन। बोर्ड इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेगा।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा। इसके साथ ही महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

SGRRU Classified Ad
1 Comment

1 Comment

  1. Auto glass repair near me Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 9:05 PM

    The balance and fairness in The writing make The posts a must-read for me. Great job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top