उत्तराखंड

Breaking: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, चट्टान दरकने से बाइक सवार दबा

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार के दब गया। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई है।

बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top