देश

Breaking:कर्नाटक विधायक का बयान महिला सशक्तिकरण को करता है बदनाम,,,जानिए मामला

ब्यूरो। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी की है। उन्होंने विधानसभा में कहा है कि जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए. हैरानी वाली बात ये है कि कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे।
दरअसल, कर्नाटक में आई बाढ़ और उससे फसलों को हुए नुकसान को लेकर विधायक चर्चा और बहस की मांग कर रहे थे। विधानसभा में इसे लेकर जोरदार हंगामा हो रहा था। स्पीकर ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. इसके बाद स्पीकर हेगड़े ने कहा, ‘रमेश कुमार आप जानते हैं, अब मुझे लग रहा है कि मुझे इस स्थिति को एन्जॉय करना चाहिए. मैंने तय किया है कि अब किसी भी को भी रोकने और स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं करूंगा. आप लोग चर्चा करिए.’
इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा, ‘एक पुरानी कहावत है… जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए. अभी आपकी स्थिति बिल्कुल ऐसी ही हो गई है।

रमेश कुमार इस विवादित टिप्पणी पर अब बुरी तरह घिर भी गए हैं. उनकी ही पार्टी की महिला विधायकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक डॉ. अंजली निम्बालकर ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए सदन से महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है. एक और कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने भी कहा है कि ये ठीक नहीं है। माफी मांगने की जरूरत है.
कर्नाटक कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. कविता रेड्डी ने भी इस पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर रमेश कुमार और मौजूदा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े का महिला विरौधी रवैया स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दोनों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद विधायक रमेश कुमार ने माफी मांग ली है. रमेश कुमार ने कहा अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top