उत्तराखंड

Breaking: 22 जनवरी को होने वाला फोरेस्ट गार्ड का एग्जाम कैंसल, जानें किस दिन होगा पेपर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने 22 जनवरी को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। परीक्षा अब 22 जनवरी की जगह 9 अप्रैल को आयोजित होगी। नए प्रश्न पत्रों को तैयार कर दोनों परीक्षाएं होगी।

 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की मौजूदगी में आयोग की विशेष बैठक आहूत की गई। जिसमें समस्त सदस्यगण एवं अन्य अधिकारियों की ओर से प्रतिभाग किया गया। बैठक में परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत एवं गहन विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

विशेष बैठक में लेखपाल/राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा- 2022 वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 की शुचिता व गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

 

इसको देखते हुए 22 जनवरी को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 09 अप्रैल व 28 से 31 जनवरी, के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा – 2021 को 23 से 26 फरवरी, को आयोजित किया जाएगा।

 

आयोग की ओर से जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर में इसके लिए आवश्यक संशोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। इसके लिए परीक्षाओं को निष्पक्षता उत्कृष्टता के साथ व उनके समग्र संचालन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्विघ्नतापूर्वक सम्पन्न कराने के सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top