उत्तराखंड

Breaking: जनता को खरीदा जा रहा वोट के लिए,, ये राजनीति आई सामने

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं सभी मतदान की अपील अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। उत्तराखंड चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है।

चुनाव के दौरान नोट पर वोट का खेल न हो इसके लिए चुनाव आयोग सख्त है। आयोग ने दो दावे किए हैं कि नशीलें पर्दाथ और पैसे देकर वोट खरीदने की पूरी आशंका है और दूसरे आयोग पूरी निगरानी रखते हुए ऐसे मामलों में सख्त एक्शन ले रहा है। आयोग ने सात हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटे बताई है। जहां वोटरों के साथ रुपये पैसे के लेनदेन की पूरी आशंकाएं बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग ने आयोग ने जिन सात हाई प्रोफाइल सीटों को ‘वोट के लिए नोट’ के लिहाज़ से चिह्नित किया है। इनमें लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उम्मीदवार हैं, तो हरिद्वार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक। सितारगंज से पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा प्रत्याशी हैं, तो बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वहीं, चकराता सीट से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित और काशीपुर में भाजपा के हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चुनाव मैदान में हैं।गौरतलब है कि रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिव अरोड़ा का वीडियो हाल में चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में जनसंपर्क के दौरान अरोड़ा के सहयोगी एक महिला को कैश देते दिखे थे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top