नैनीताल। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास एक कार और बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई, वहीं इस टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार छकाता रेंज के डिप्टी रेंजर हेमेन्द्र मिश्रा है, जो अपनी बाइक से हल्दूचौड़ स्थित अपने घर की आ रहे थे। इसी दौरान इंडियन ऑयल तेल डिपो के पास हाईवे पर उनकी बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।



