उत्तराखंड

Breaking:टिहरी में कपड़ों की दुकान चढ़ी आग की भेंट, लाखों का सामान जलकर ख़ाक, स्थानीय बाजार में मची अफरा-तफरी,देखें वीडियो,,,

टिहरी: जनपद के नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत खाड़ी बाजार में आज एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर ख़ाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग दुकान के पास पड़े कूड़े के ढेर में पटाखे के जलने से लगी है। इससे पूर्व आग पर नियंत्रण पाया जाता तब तक जलकर सब स्वाह हो चुका था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

 

बता दें कि खाड़ी बाजार के गजा रोड स्थित राजपाल सिंह गुसांई( क्षेत्र पंचायत सदस्य) निवासी आमपाटा की कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान की ऊपरी मंजिल आग की लपटों से घीर गई और उसमें रखे लाखों के कपड़े स्वाह हो गए। आग लगने पर आस-पास के सभी व्यापारी एकत्रित हुए और किसी तरह भू-तल की दुकान को आग लगने से बचा लिया। किसी तरह ऊपरी दुकान में लगी आग पर भी काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

 

आग लगने का कारण यह बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा डाल दिया था जिससे वहां आग सुलगती रही और अचानक आग की लपटें दुकान तक पहुंच गई। आग लगने से दुकानदार का काफी नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  MDDA की बड़ी कार्रवाई: तिवारी बोले – अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top