उत्तराखंड

Breaking: परिवर्तन और विकास तय है, नारे के साथ ऋषिकेश में लगा जयेन्द्र रमोला की जीत का नारा

ऋषिकेश :आज विधानसभा ऋषिकेश चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन अभियान में उमड़े जन सैलाब हजारों की संख्या से जयराम आश्रम ऋषिकेश से शुरू होता हुआ तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग, क्षेत्र रोड व त्रिवेणी घाट से होते हुए जयराम कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा। कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का स्वागत करने के लिए अलग-अलग जगह पर लोग एकजुट खड़े रहे, अपने प्रत्याशी को आता देख उन्होंने पुष्प वर्षा कर और मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया सभी ने उनको चुनाव की शुभकामनाएं दी और उनको वोट देने की बात कही।

जयेंद्र रमोला अपने महा जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब देखकर भावुक हो उठे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास कांग्रेस पर जताया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ये जनसैलाब ऋषिकेश में परिवर्तन के लिए उमड़ा है ऋषिकेश की जनता क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास कार्य न किए जाने से परेशान हैं विधायक ने सिर्फ क्षेत्र की जनता से झूठे वादे किए हैं स्वास्थ्य, शिक्षा ,रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा कुछ भी कार्य नहीं किए हैं जिससे जनता अब उनको पसंद नहीं कर रही है और उनको सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

मोला ने कहा ऋषिकेश कांग्रेस ने विधानसभा ऋषिकेश के विभिन्न वर्गों संगठनों से “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा “अभियान के तहत घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे उन्हीं सुझाव को रमोला ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है जैसे रोजगार हेतु मिनी आईटी पार्क की स्थापना, ऋषिकेश में शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा के संस्थान की स्थापना, बालिकाओं के लिए महाविद्यालय की स्थापना, ऋषिकेश में पार्किंग की बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए मल्टीप्लेक्स पार्किंग की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण की योजना, शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए कार्य अन्य विभिन्न प्रतिज्ञा है हमने अपने घोषणा पत्र में रखी है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्रसिंह बिंद्रा ने बताया कि आज का जनसैलाब कांग्रेस की विजय को दर्शाता है प्रदेश में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है और ऋषिकेश में परिवर्तन तय है, बिंद्रा ने ऋषिकेश कि जीत सुनिश्चित है ,परिवर्तन और विकास तय है, नारे के साथ ऋषिकेश में जयेन्द्र रमोला की जीत का नारा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जनसंपर्क में काँग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवान, हर्षवर्धन शर्मा, जगमोहन सकलानी, बचन पोखरियाल, दीप शर्मा, सुधीर राय, संजय गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन, महेश सूद, राम कुमार सेंगर, जितेन्द्र पाल पाठी आदि लोग उपस्थित रहें।

 

SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top