उत्तराखंड

Breaking: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ बीच सड़क पर हाथापाई, जमकर चले लात घूसे, वीडियो वायरल

ऋषिकेश।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीच सड़क में एक युवक द्वारा हथापाई का मामला सामने आया है। अग्रवाल ने इसे सिस्टम पर हमला बताया।

 

मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हरिद्वार रोड पर ये घटना हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री की कार के समानांतर एक बाइक चल रही थी। इसी बाइक में सवार युवक की मंत्री के साथ पहले तू तड़ाक हुईं। मंत्री कार से उतरे तो दोनों के बीच हथापाई शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

मंत्री का गनर और अन्य लोगों ने हाथापाई करने वाले युवक को काबू किया और फिर जमकर पिटाई की। मंत्री अग्रवाल ने भी खूब गुस्सा उतारा। बहरहाल, मंत्री अग्रवाल का कहना है कि युवक उनकी ओर भददे इशारे कर रहा था। उन्होंने उतरकर समझाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

उन्होंने मीडिया को अपना फटा कुर्ता भी दिखाया। आरोप लगाया कि गनर पर भी हमला कर उसकी वर्दी फाड़ दी गई। अग्रवाल ने इसे सिस्टम पर हमला बताया। कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी विस्तृत जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

अभी तक इस मामले में युवक का पक्ष सामने नहीं है। युवक कौन है और मंत्री के साथ झगड़े की वजह क्या थी अभी तक पुलिस के स्तर पर इस पर कुछ नहीं बताया जा सका है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top