उत्तराखंड

Breaking: राफ्टिंग पर लगी रोक, पहाड़ों मे लगातार हो रही बरसात के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा

ऋषिकेश। पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ने के चलते शुक्रवार से आगामी 31 अगस्त तक रिवर राफ्टिंग पर टिहरी जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। जिसके बाद अब 1 सितंबर को राफ्टिंग शुरू की जाएगी।

गंगा नदी रिवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के चलते गंगा जी में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है, उन्होंने कहा कि इस वक्त रिवर राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। लेकिन अब 2 महीने तक राफ्टिंग करने वाले पर्यटको को इंतजार करना पड़ेगा। जिस का संचालन आगामी 1 सितंबर से किया जाएगा। वहीं साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगाई गई है। जिसके बाद यदि किसी भी राफ्टिंग सनियमों का पुराना जाएगा तो रिवर राफ्टिंग चालक कार्रवाई की जाएगी।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top