उत्तराखंड

Breaking : फंस गई भाजपा, यंहा कंपनी ने लटकाया रोड़ा, हो गई fir दर्ज

देहरादून। भारत सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार के बीच विकास कार्यों में डबल इंजन फेल हो गया ! दून स्मार्ट सिटी का डेवलपमेंट कर रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में भारत सरकार की कंपनी ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड के खिलाफ स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इसमें राजपुर रोड पर सड़क को खोद देने और समय पर रिपेयर नहीं करने से लोगों की जान का खतरा पैदा हो जाने के आरोप लगाए हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारी राज्य सरकार के हैं और कार्यदायी संस्था बी एंड आर कंपनी भारत सरकार की है। दोनों के बीच यह विरोधाभाष चर्चा में है कि यह कैसा डबल इंजन का विकास है?

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत सरकार की कंपनी

ब्रिज एंड रूफ कम्पनी (इंडिया) लिमिटेड परियोजना कार्यालयानं 768 इंदिरा नगर कॉलोनी देहरादून कार्यदायी संस्था के रूप में कार्यरत है, परन्तु परियोजना के प्रारंभ से ही कामदारी संस्था को कार्यशैली कार्यों के अनुरूप नहीं हो रही है एवं कार्यों की अधतन प्रगति अतिन्न है। इस विषय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्यों की गति बढ़ने एवं कार्यों में जन सुरक्षा का विशेष ध्यान एवं सुरक्षात्मक उपाय प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

स्मार्ट सिटी के जीएम ने दर्ज कराई एफआईआर

देहरादून स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक कृष्ण पल्लव चमोला ने सिविल इंजीनियर तनुज काम्बोज के जरिये कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें स्मार्ट सिटी ब को कार्यदायी फर्म ब्रिज एड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कारवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खोदकर छोड़ा राजपुर रोड

जिधिकारी देहरादून एवं संदर्भित पंत्राक 2-3-4 द्वारा कार्यदायी फर्म को बार-बार कार्यों में जन सुरक्षा हेतु सचेत किया गया है। दिनांक 17/02/22 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा राजपुर रोड पर क्वालिटी चौक से घंटाघर के मध्य सड़क की स्थिति सुधार हेतु सतह प्रलेपन कर जन सुरक्षा हेतु प्रयास करने हेतु निर्देशित किया था। परन्तु सदैव की भाँति निर्देशों की अवहेलना करते कार्य प्रारंभ नहीं किया है। सड़क की स्थिति जनसुरक्षा हेतु तक है एवं दुर्घटना की संभावना है।

SGRRU Classified Ad
188 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top