उत्तराखंड

पौड़ी से लेकर केंद्र तक भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार: हरक सिंह रावत

उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तीन तिगाड़े, काम बिगाड़े के नारे लगाकर जनता से इस बार सत्ता परिर्वतन की मांग की। हरक रावत ने कहा पौड़ी से लेकर केंद्र सरकार तक तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, जिसमें केंद्र और राज्य के साथ ही साथ नगर पालिका में भी भाजपा सरकार ही काबिज है। इस ट्रिपल इंजन की सरकार ने लोगों के काम बिगाड़ डाले।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

हरक ने कहा जनता पर भाजपा की तानाशाही हावी होती जा रही है। उन्होंने तीन तिगाड़े, काम बिगाड़े के नारे लगाकर इस बार सत्ता परिर्वतन की मांग जनता से की। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश और कर्नाटक में भाजपा ने सरकार खरीद फरोख्त करके बनाई। इसलिए वहां पर जनता त्रस्त है। अगर जनता ने सही निर्णय नहीं लिया तो ऐसा हाल उत्तराखंड में भी दोहराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

उन्होंने कहा इसलिए वे सत्ता परिवर्तन की मांग जनता से कर रहे हैं। इस बार प्रदेश में मोदी फैक्टर नहीं चलने वाला है। जनता भाजपा की नाकामियों को जान चुकी है। 14 फरवरी को जनता अपना मत कांग्रेस को देकर, भाजपा को एक सिरे से खारिज करेगी।

SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top